Printing
PRINTING :
हमारे यहाँ कुशल मशीनों द्वारा अच्छी छपाई भी की जाती है ।
क्या क्या प्रिंट होता है हमारे शॉप पर वह नीचे स्टेप बाइ स्टेप मे लिखा हुआ है ।
Photo Print :
पासपोर्ट साइज़ फोटो :
पासपोर्ट साइज़ फोटो किसी फॉर्म मे लगाने के लिए बनवाया जाता है, जैसे खाता खुलवाने वाले फॉर्म मे, बच्चों की एड्मिशन फॉर्म मे, नौकरी के फॉर्म मे आदि कई जगहो पे लगते है। पासपोर्ट फोटो के भी कई साइज़ होते है ।
फुल साइज़ फोटो हमारे यहाँ तुरंत नहीं दिया जाता है । ये आपको लगभग 4 से 6 दिन मे मिल जाएगा। इन सभी साइज़ की फोटो बनवाने मे आपको 60% मूल्य जमा करना होता है । फुल साइज़ आप चाहे तो आप अपने घर पर भी खिंचवा सकते है लेकिन इसका मूल्य थोड़ा बढ़ जाएगा।
पासपोर्ट फोटो की साइज़ फॉर्म पर लिखी होती है। अगर आपके फॉर्म मे कोई साइज़ न हो तो, नॉर्मल साइज़ फोटो निकाल दिया जाता है । अगर आपके फॉर्म मे साइज़ दिया गया है तो आपको हमे वह साइज़ बताना होगा।
फुल फोटो :
फुल साइज़ फोटो आप हमारे दुकान पर भी छपवा सकते है । फुल फोटो भी कई साइज़ की होती है जैसे 4x6, 5x7, 6x8, 8x10, 8x12, 12x15, 12x18, 16x20, 20x30 आदि कई साइज़ की होती है। ओर सबका अलग अलग मूल्य होता है जो आप हमारे दुकान पर आकर पूछ सकते है ।
फुल साइज़ फोटो हमारे यहाँ तुरंत नहीं दिया जाता है । ये आपको लगभग 4 से 6 दिन मे मिल जाएगा। इन सभी साइज़ की फोटो बनवाने मे आपको 60% मूल्य जमा करना होता है । फुल साइज़ आप चाहे तो आप अपने घर पर भी खिंचवा सकते है लेकिन इसका मूल्य थोड़ा बढ़ जाएगा।
Mobile Cover Print :
हमारे यहाँ मोबाइल पर फोटो या कोई लोगो छापा जाता है। आप हमारे शॉप पर आकर आपने मनपसंद मोबाइल का मॉडल बता कर छपवा सकते है। कवर आपको ऑर्डर करने के 1 हफ्ते बाद मिलेगा।
इसका प्राइस - 249 रूपिये मात्र ।
T-Shirt & Cup Print :
हमारे यहाँ टी-शर्ट व कप मे फोटो छापा जाता है । ये भी आपको तुरंत नहीं मिलेगा ये भी आपको 4 से 6 दिन बाद के बाद ही मिलेगा। टी-शर्ट व कप आपको हमारे शॉप से ही मिलेगा। आपको लाने की जरूरत नहीं होगी।
कप का प्राइस - 250 ओर टी - शर्ट का प्राइस - 300 रुपया मात्र ।
Flex Printing :
हमारे यहाँ फ़्लेक्स की भी छपाई भी होती है। फ़्लेक्स भी कई गुड़वत्ता के होते है । 1. Star - ये सबसे अच्छा फ़्लेक्स होता है । इसमे प्रिंटर की लाइन नहीं दिखती है ओर इस फ़्लेक्स मे शाइनेंग भी होती है। इसका कलर भी जल्दी नहीं उड़ता है । यह मात्र आपको 22 रुपया स्क्वायर फीट मिलेगा ।